केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा तिथि घोषित करते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10वीं एव12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरु होगी और 10वीं की परीक्ष 20 मार्च को एवं12वी की परीक्षा 30 मार्च को समाप्त होगी।
परीक्षा तिथियों की घोषड़ा में परीक्षार्थीयों को यह निर्देश दिया गया है कि हर परीक्षार्ती को परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10बजें पहुंचना होगा और उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण 10.15 पर शुरु कर दिया जाएगा।प्रश्नों का हल 10.30बजें से परिक्षार्ती कर सकेगे।
सीबीएसई ने परीक्षार्तीयों को चेतावनी दी हैं की यदि कोई परीक्षार्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाया जाता हैं तो उसे भारती दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं द्वारा केस दायर किया जायेगा और आगामी वर्ष होने वाली परीक्षा से भी वंचित किया जा सकता है। इस लिए सभी परीक्षार्थीयों को सलाह दिया जाता है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार के अनुचीत साधनों का प्रयोग ना करने से बचें।
तनाव से बचें:
सर गंगाराम अस्पताल के बाल मनो चिकित्सक डॉ राजीव मेहता का कहना है कि छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए तनाव से मुक्त रहना चाहिएं और हंसते,खेलते परीक्षा की तैयारी करना चाहिए। जब हम हंसते ,खेलते पढ़ाई करते है तो पढाई में हमारा मन ज्यादा लगता है। और परीक्षा में अच्छे मार्कस आते है।
समय सारणी ; 10वीं क्लास(17 फरवरी 2019 से शुरु)
17 फरवरी गृह विज्ञान,26 फरवरी अंग्रेजी कॉम्युनिकेटिव , अंग्रेजी (लैंग्वेज व लिटरेचर),29 फरवरी हिंदी कोर्स-ए, हिंदी कोर्स-बी,4 मार्च साइंस थ्योरी, साइंस प्रैक्टिकल,7 मार्च संस्कृत,12 मार्च गधित स्टैंडर्ड, गणित बेसिक,18 मार्च सोशल साइंस,20 मार्च कंप्युटर एप्लिकेशन
समय सारणी : 12वीं क्लास (22 फरवरी 2019 से शुरु)
तिथि – विषय
22 फरवरी मनोविज्ञान,
24 फवरी फिजिकल एजुकेशन,
27 फरवरी अंग्रेजी इलेक्टिव व अंग्रेजी कोर,
28 फरवरी उर्दू कोर एवं इलेक्टिव, संस्कृति कोर एवं इलेक्टिव,
2 मार्च फिजिक्स,
3 मार्च इतिहास,
5 मार्च अकाउंट्स,
6 मार्च पॉलिटिकल साइंस,
7 मार्च केमिस्ट्री,
13 मार्च इकोनॉमिक्स,
14 मार्च बॉयोलॉजी,
17 मार्च गणित,
20 मार्च हिंदी कोर एवं इलेक्टिव,
23 मार्च भूगोल,
24 मार्च बिजनेस स्टडीज,
26 मार्च गृह विज्ञान,
28 मार्च बाॅयोटेक्नोलॉजी,
30 मार्च समाज शास्त्र