बिहार में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 124 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 1900 हो गयी ।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 124 नए मामले प्रकाश में आए हैं। इनमें कटिहार के 19, रोहतास के 18, गोपालगंज के 17, समस्तीपुर के 16, पश्चिम चंपारण के 13, लखीसराय के नौ, शेखपुरा एवं बेगूसराय के आठ-आठ, पूर्णिया के पांच, मुंगेर के तीन, सुपौल एवं मधुबनी के दो-दो मामले हैं। खगड़िया, पटना, बांका एवं पूर्णिया से एक-एक मामला सामने आया है ।
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक कुल दस लोगों की मौत हो चुकी है । पटना, वैशाली एवं खगड़िया में दो-दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण एवं सीतामढी जिले में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। बिहार में अब तक 55692 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 593 मरीज ठीक हुए हैं।