बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत,कुल संक्रमण बढ़कर 43,591

Recorded corona patients once again in Bihar, total infection crosses 90,553

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत हुई हैं इस प्रकार जानलेवा कोरोना वायरस से अबतक कुल 269 की मौत हो चुकी हैं।वहीं कुल संक्रमण बढ़कर 43,591 के पार पहुंच चुका हैं।पिछले 24 घंटे में कोरोना से गया और नालंदा में तीन—तीन, बेगूसराय और पटना में दो—दो, औरंगाबाद, लखीसराय, मुंगेर और नवादा में एक—एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 269 लोग की मौत हुई है।

और पढ़े:बिहार में आज फिर 2480 नए कोरोना केस,कुल संक्रमितों की संख्या 43591 के पार ,बढ़ सकती हैं सरकार की मुश्किलें

राज्य में संक्रमण से सबसे ज्यादा मौते

राज्य में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौते 41 लोग की मौत पटना में हुई है। वहीं भागलपुर में 26, गया में 17, रोहतास में 13, नालंदा में 15, मुजफ्फरपुर और मुंगेर में 11-11, दरभंगा, बेगूसराय और समस्तीपुर में 10-10, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और सारण में भोजपुर और सिवान में सात, नवादा में छह, खगड़िया और वैशाली में पांच-पांच, अररिया, औरंगाबाद, जहानाबाद, किशनगंज, पूर्णिया और सीतामढी में चार-चार, कैमूर और कटिहार लखीसराय में तीन-तीन, अरवल, बांका, बक्सर और मधुबनी में दो-दो जबकि गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर और सुपौल जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढ़े:बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी,24 घंटे में छ:और संक्रमितों की मौत होने से कुल मौत का आंकड़ा 255 के पार पहुंचा

ये जिले सबसे ज्यादा संक्रमित

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 43,591 मामले सामने आए हैं उनमें पटना जिला के 7481, भागलपुर के 2335, मुजफ्फरपुर के 1943, गया के 1819, नालंदा के 1745, रोहतास के 1695, बेगूसराय के 1497, सिवान के 1341, सारण के 1326, नवादा के 1213, भोजपुर के 1252, पश्चिम चंपारण के 1150, समस्तीपुर के 1091, वैशाली के 1053, पूर्णिया के 1026, मुंगेर के 978, पूर्वी चंपारण 970, मधुबनी के 935, खगडिया के 933, कटिहार के 926, बक्सर के 831, गोपालगंज के 817, जहानाबाद के 791, सुपौल के 758, औरंगाबाद के 745, दरभंगा के 741, लखीसराय के 717, जमुई के 710, मधेपुरा के 601, किशनगंज के 598, सहरसा के 572, बांका के 526, शेखपुरा के 480, अररिया के 476, अरवल के 461, सीतामढी के 422, कैमूर के 385 तथा शिवहर जिले के 251 मामले शामिल हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 16275 नमूनों की जांच की गयी और 1376 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply