पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के आये 1553 नए केस ,जयपुर में कोरोना विस्फोट

1553 new cases of corona in Rajasthan in last 24 hours, corona explosion in Jaipur

चीन के वुहान शहर के मीट बाजार से शुरु हुआ कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में फैल चुका हैं।अभी तक इस वायरस को खत्म करने के लिए न तो कोई वैक्सीन बन सकी हैं न ही कोई दवा।फिर भी दुनिया के सभी वैज्ञानिक कोरोना को इस धरती से खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में दिन-रात लगे हुए हैं।वही राजस्थान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही हैं।हर रोज रिकाँर्ड स्तर से संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं।पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1553 नए मरीज आये हैं वही प्रदेश में कोरोना से 14 लोगों ने जान गवाई हैं। राजधानी जयपुर में एक दिन में रिकाँर्ड 370 कोरोना संक्रमित मरीज आये। खास बात यह भी है कि एक दिन में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या घटकर 546 रही वहीं, वहीं अस्पतालों से 659 मरीजों को ही कोरोना ठीक होने के बाद छुट्रटी मिल पाई।

और पढ़ेःराजस्थान के ग्रामिण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किये विशेष दिशा-निर्देश

इन जिलों में आये नेय कोरोना संक्रमित मरीज
जयपुर में 370, जोधपुर में 191, कोटा 160, अजमेर 77, अलवर में 76, बांसवाड़ा में 10, बांरा में 41, बाड़मेर में 33, भरतपुर में 17, भीलवाड़ा में 25, बीकानेर में 67, बूंदी में 69, चित्तौडगढ़़ 49, चूरू 24, धौलपुर में 6, डूंगरपुर में 52, श्रीगंगानगर में 14, हनुमानगढ़ में 9, जैसलमेर में 14, जालौर में 3, झालावाड़ में 66, झुंझुनूं में 4, करौली में 3, नागौर में 14, पाली में 64, प्रतापगढ़ में 3, राजसमंद में 4, सवाईमाधौपुर में 4, सीकर में 42, सिरोही में 8, टोंक में 32 व उदयपुर में 32 पॉजिटिव सामने आए हैं।

यहा हुई मौतें-
कोरोना से सवाई माधौपुर में 2, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, पाली, टोंक व उदयपुर में 1-1 मौत दर्ज की गई है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply