राजस्थान के चुरु जिले में 21पुलिसकर्मी कोरोना पाँजिटिव मिलने से महकमे में मचा हडकम्प

राजस्थान के चुरु जिले के कोतवाली पुलिस थाना में कार्यरत 21 पुलिसकर्मी कोरोना पाँजिटिव पाये गये हैं।इतनी संख्या में एक साथ पुलिसक्रमियों के संक्रमित पाये जाने के बाद पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया।पुलिसकर्मियों के कोरोना पाँजिटिव पाये जाने के बाद चुरु जिले के स्वास्थ विभाग की टीम कोतवाली थाने पहुंच कर 48 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये। इसके अलावा नजदीकी सर्म्पक में आये पुलिसकर्मियों को होम आईसोलेशन की हिदायत भी स्वास्थ विभाग की तरफ से दी गयी।

और पढ़ेःराजस्थान के भीलवाड़ा जिले में प्रेमी पति ने चरित्र पर शक के आधार पर महिला की, दोस्तों के साथ मिलकर किया हत्या

कंप्यूटर आँपरेटर के पद पर कार्यरत हैं ये पुलिसकर्मी

जो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए है। वो कोतवाली थाने में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत है, जिसका सीधा संपर्क कोतवाली थाने के स्टाफ सहित थाना परिसर में आने वाले परिवादियों से भी होता रहा है। पुलिसकर्मी की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद महकमे में हडकम्प मच गया। जिसकी केस हिस्ट्री खंगालने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस लाइन के 28 जवानों के भी सेम्पल लिये हैं।

यह भी पढ़ेःराजस्थान में कोरोना संक्रमण के 561 नए मामले आये और 9 लोगों ने तोड़ा दम,कुल संक्रमण 43,804

जिले में अब तक 718 कोरोना पॉजिटिव
मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 900 से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं। साथ ही 21 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि 20 लोगों में से 14 अकेले रतनगढ तहसील के हैं, जबकि चूरू के 2, तारानगर और राजलदेसर के एक—एक, सरदारशहर का एक तथा चूरू आये फतेहपुर और लाडनू के एक—एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकडा 718 पहुंच गया है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply