राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 2380 नये केस आने के साथ 21लोगों की मौत

 राजस्थान में कोरोना संक्रमण नित नये रिकॉर्ड बना रहा है।शुक्रवार को सुबह 9 बजे तक बीते 36 घंटों में राजस्थान में 2380 नये पॉजिटिव मरीज सामने आये। इस अवधि में कुल 21लोगों की मौत हुई। राज्य में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 98,116 तक पहंच गया है. वहीं मौतों की संख्या भी 1199 हो चुकी है।शुक्रवार को सुबह की रिपोर्ट में 740 और नए पॉजिटिव दर्ज किये गये और 7 लोगों की मौत हुई इसमें से 2 मौतें बीकानेर में हई हैं. वहीं अजमेर, जयपुर, राजसमन्द, सीकर,उदयपुर में 1-1 मौत दर्ज हुई हैं. प्रदेशभर में कुल पाये गये पॉजिटिव केस में अब तक 80,490 केस इलाज के बाद नेगेटिव हो गये हैं. इनमें से 79, 222 को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब 16,427 एक्टिव केस हैं.

नये मरीज आने का रिकाँर्ड टूटा
गुरुवार को एक ही दिन में सर्वाधिक मरीज सामने आने का अब तक का रिकॉर्ड तोड़ डाला. गुरुवार को एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 1640 नये पॉजिटिव आए सामने आये। जयपुर में गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 329 पॉजिटिव सामने आए थे. यहां अब तक 14,116 कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इनमें से 295 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं।