देश में पीछले 24 घंटे में कोरोना के 22,252 नए मामले,467 लोगों की मौत

22,252 new cases of corona in the last 24 hours in the country, 467 people died

देश में कोरोना बढ़ने की रफ्तार तेज हो गई हैं जिसे रोकने केलिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा हैं लेकिन संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं।पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 22,252 नए मामले आये और 467 लोगों की जान गई।अबतक कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़े 7 लाख के पार जा चुका हैं और 20 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7,19,665 पर पहुंच गई है। इनमें से अभी तक इनमें से अभी तक 4,39,947 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,59,557 लोगों का इलाज जारी है।मरीजों के ठीक होने की दर अभी 61.13 प्रतिशत हैं।

और भी पढ़े:देश में कोरोना रिकवरी रेट 60% से ज्यादा,24 घंटे में कोरोना के 20,033 मरीज स्वस्थ

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 467 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 204 लोग महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद तमिलनाडु के 61, दिल्ली के 48, कर्नाटक के 29, उत्तर प्रदेश के 24, पश्चिम बंगाल के 22, गुजरात के 17, तेलंगाना तथा हरियाणा के 11-11, मध्य प्रदेश के नौ, आंध्र प्रदेश के सात, जम्मू-कश्मीर के छह, राजस्थान तथा पंजाब के पांच-पांच, केरल तथा ओडिशा के दो-दो और अरुणाचल प्रदेश तथा झारखंड का एक-एक व्यक्ति है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply