देश में कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी देखी जा रही हैं हर दिन कोरोना वायरस के नये केस कई हजारों की संख्या में बढ़ रहे हैं।देश के प्रत्येक राज्य इस समय कोरोना की भयंकर चपेट में हैं।जो राज्य कोरोना से कम प्रभावित थे वहा अब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।केंद्री स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,114 नए केस आये हैं और 519 लोगों की मौत हुई हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,114 नए केस आने के बाद देश में अब कुल कोरोना केस 8 लाख 20 हजार 916 हो गया हैं जिसमें से 5,15,385 मरीज ठीक हुए हैं और 2,83,407 लोगों का अभी इलाज चल रहा हैं। देश में कोरोना से अब तक 22,123 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए कोरोना के आंकड़े इसलिए परेशान करने वाले हैं क्योंकि जिन राज्यों में अभी तक कोरोना के केस कम थे वहां पर तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहें हैं कोरोना केस
पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 6 राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में 50 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. कर्नाटक में 89 प्रतिशत, असम और ओडिशा में 80 प्रतिशत, बिहार में 70 प्रतिशत, यूपी और राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 50 प्रतिशत तक बढ़ी है.
महाराष्ट्र में 7862 नए मामले
देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जहां एक दिन में कोरोना के 7862 नये केस आये और 226 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,38,461 हो गई है, जिनमें 1,32,625 लोग ठीक हो चुके हैं और 9893 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.