राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 3 की मौत, 299 नए केस

After the arrival of 57981 new cases of corona in the country in the last 24 hours, the total number of infected crosses 26,47,663

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को तीन और लोगों की मौत हुई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 333 हो गई है। इसके साथ ही 299 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 14,156 हो गयी।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को अजमेर, जयपुर और करौली में एक- एक और संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 333 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 144 हो गयी है जबकि जोधपुर में 30, भरतपुर में 26, कोटा में 19, अजमेर में 13 व नागौर में दस संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 21 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

शुक्रवार रात साढे़ आठ बजे तक राज्य में संक्रमण के 299 नये मामले सामने आये। इनमें भरतपुर में 55, जोधपुर में 38, जयपुर में 33, बीकानेर में 26, प्रतापगढ़ में 24, नागौर में 16, अलवर—भीलवाडा—झुंझुनूं में 14—14, चुरू में 13, बाड़मेर में 12, श्रीगंगानगर में आठ, टोंक और धौलपुर में छह- छह नये मामले शामिल हैं।राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ- साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था।राज्य भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply