बिहार के 38 जिले कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में,53 नए केस मिलने से राज्य में मचा हड़कंप,कुल संक्रमण आंकड़ा 1495

60 positive cases of symptomatic corona in Kanpur, Uttar Pradesh, increased concern among doctors

देश का बिहार राज्य में भी लाँकडाउन का चौथा चरण लागु हो चुका हैं और यहा पर भी अन्य की तरह ही सभी आर्थिक गतिविधिया कुछ पाबंदियों के साथ खोल दिया गया हैं।आर्थिक गतिविधिया खोने की वजह से लोगों के इधर -उधर, आने- जाने से संक्रमण फैलने की रेफ्तार बढ़ सी गई हैं और राज्य के 38 जिले पूरी तरह से कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ चुका हैं जिसके चलते आज बिहार में 53 नये कोरोना पाँजिटिव केस पाये जाने पर राज्य में हड़कंप मच गया।पाये गये मरीजों में जहानाबाद के 30, बेगूसराय के 14, औरंगाबाद के 4, अरवल के 3 मरीजों के साथ नवादा और बक्सर का एक-एक मरीज शामिल है। इसी के साथ राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1495 हो गया है।

और पढ़े:बिहार के मुजफ्फरपुर के मुखिया के बिगड़े बोल हिंदू मुस्लिम दंगे कराने के लिए मुसलमानों को भड़काया बोला मुर्गे की तरह हिंदुओं को काटो हम सब देख लेंगे

यदि इसी तरह से संक्रमण बढ़ता रहा तो राज्य में कोरोना पाँजिटिव मरीजों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका रहेगी। 9 लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके। हालांकि अब तक 400 से ज्यादा मरीज ठीक भी हो कर अपने घर के लिए रवानगी कर गये हैं।

जिलों में कोरोना के कुल मरीज और मौत के आंकड़ों पर एक नजर

जिलाकुल मरीजमृत्यु
पटना1661
मुंगेर1332
रोहतास911
नालंदा750
बेगूसराय840
मधुबनी730
गोपालगंज630
बक्सर640
खगड़िया551
सीवान450
भागलपुर420
बांका400
भोजपुर380
कैमूर360
नवादा420
पूर्णिया310
जहानाबाद580
पश्चिमी चंपारण250
मुजफ्फरपुर300
औरंगाबाद260
सहरसा220
शेखपुरा230
पूर्वी चंपारण191
कटिहार200
मधेपुरा200
दरभंगा160
समस्तीपुर160
सुपौल240
लखीसराय140
जमुई140
किशनगंज140
अरवल170
वैशाली152
सारण140
गया110
सीतामढ़ी91
अररिया40
शिवहर50

About The Author

Related posts

Leave a Reply