अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों से ऑटो, रिक्शा, RTV वालों के मैसेज और फोन आए कि उनकी रोजी-रोटी बंद हो गई है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप सब मेरे भाई जैसे हैं, मैं किसी भी व्यक्ति को भुखमरी में नहीं रहने दे सकता.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए देश लॉकडाउन है और आज (गुरुवार) इसका 12वां दिन है. लॉकडान से सबसे ज्यादा नुकसान दिहाड़ी मजदूर, ऑटो, ई-रिक्शा वालों का हो रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से इनके लिए राहत के ऐलान किए जा रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सभी पब्लिक सर्विस वाहन चलाने वालों के अकाउंट में 5 हजार रुपये डाले जाएंगे.
दिल्ली में कोरोना के 219 केस
वहीं दिल्ली में कोरोना के मरीजों की जानकारी देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां पर अभी 219 केस हैं. इनमें 51 केस विदेश से आए लोगों के हैं, 108 केस मरकज के हैं. 29 केस वो हैं जो विदेश से आए थे, उनसे उनके परिवार वालों को हो गया. 4 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 2 वो हैं जो मरकज में गए थे.
उन्होंने कहा कि मरकज से लाए गए 2046 लोगों में से 1810 लोगों को क्वारनटीन किया गया और 536 लोगों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. सभी 2046 व्यक्तियों के टेस्ट किए जा रहे हैं.