बिहार में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में पांच और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या सोमवार को 542 पहुंच गई जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,618 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन और गया एवं किशनगंज जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत गयी। विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमित जिन 542 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 104, भागलपुर में 41, गया में 38, रोहतास में 28, मुंगेर में 26, नालंदा में 23, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण में 21—21, भोजपुर में 20, वैशाली में 18, सारण में 16, समस्तीपुर में 15, बेगूसराय, दरभंगा एवं सिवान में 13—13, पश्चिम चंपारण में 14—14, नवादा में 12, अररिया एवं कैमूर में 09—09, जहानाबाद एवं सुपौल में 07—07, औरंगाबाद, बक्सर, जमुई, खगडिया एवं किशनगंज में 06—06, अरवल एवं सीतामढी में 05, बांका, लखीसराय, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी एवं पूर्णिया में 04—04, शेखपुरा में 03, गोपालगंज में 02 तथा सहरसा एवं शिवहर जिले में 01—01 मरीज की मौत हुई है। राज्य में रविवार की शाम चार बजे से सोमवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,525 नए मामले प्रकाश में आने के साथ अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढकर 1,06,618 हो गये हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 107727 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 4,140 मरीज ठीक हुए।