राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 561 नए मामले आये और 9 लोगों ने तोड़ा दम,कुल संक्रमण 43,804

561 new cases of corona infection came in Rajasthan and 9 people died, total infection 43,804

राज्य में कोरोना संक्रमण के 561 नये केस आने के साथ ही संक्रमण से 9 लोगों की मौत भी हुई हैं जिससे अब कोरोना संक्रमण से 703 लोगों की मौत हो चुकी है।प्रदेश में 561 नये केस आने से इस घातक वायरस की अबतक कुल संख्या 43,804 हो गयी जमसे 12391 लोगों का उपचार चल रहा हैं।जिन 9 लोगों की मृत्यु संक्रमण से हुई हैं उनमें से जयपुर में पांच, अजमेर में तीन और एक की मौत नागौर में हुई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 703 हो गई है ।

और पढ़े:राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 13 लोगों की मौत के साथ 1,156 नए मामले,कुल मौतों की संख्या बढ़कर 667

इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा मौतें

केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 200 हो गयी है जबकि जोधपुर में 84, भरतपुर में 53, अजमेर में 47,बीकानेर में 42, कोटा में 35, पाली में 31, नागौर में 29, अलवर में 16 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 37 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

और पढ़े:राजस्थान सरकार ने महिलाओं को रक्षांधन पर दिया मुफ्त बस यात्रा करने का निर्देश

कोरोना के नये मामले इन जिलों में पाये गये सार्वधिक

रविवार सुबह तक राज्य में कोविड-19 के 561 नये मामले आए। जिनमें कोटा में 100, बीकानेर और जयपुर में 77—77, पाली में 58, बाडमेर में 49, सीकर में 43, अजमेर में 40, नागौर में 33, उदयपुर में 30, बांरा में 24, सिरोही में 15, करौली—प्रतापगढ़ में 6—6 और डूंगरपुर में तीन नये मामले शामिल हैं।राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply