राजस्थान में कोरोना के 61 नए मिले मरीज,कुल मामला बढ़कर 5906,देखिए जिलेवार कोरोना केस

चीने से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस ने अबतक 3 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली हैं जबकि 44 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित बताये जा रहे हैं।सभी देश कोरोना वायरस को पूरी तरह से खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं।लेकिन वैज्ञिनकों को अभी तक वैक्सीन बनाने में सफलता नहीं मिली हैं।देश में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलकर 1 लाख से अधिक हो गया हैं। देश के अनेक राज्य दिल्ली,महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा हैं और इससे मौते भी हो रहा हैं।

राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत 10 जिलों में बुधवार सुबह 10 बजे तक 61 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में इन नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 5906 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की मौत का आंड़ा 143 पहुंच गया है।जिलेवार कोरोना के केस को विस्तार से देखने केलिए नीचे लिस्ट सूची का अपलोकन कर सकते हैं।

और पढ़े:राजस्थान के जयपुर जिला जेल में 116 कैदी कोरोना पाँजिटिव पाये जाने पर प्रदेश के सभी जेलों में मचा हड़कंप

बुधवार सुबह सिरोही से 4, झुंझुनूं से 8, उदयपुर से 3, डूंगरपुर से 11, कोटा से 6, झालवाड़ से 1, जयपुर से 2, नागौर से 17 और सीकर से 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने सोमवार रात से लाँकडाउन 4.0 के लिए नई गाइडलाइन जारी की गी हैं  इनके तहत सामान्य जन-जीवन के लिए सरकार ने कई राहत दी हैं।

यह भी पढ़े:राजस्थान के दौसा जिले में कलयुगी बेटे ने माँ को केरोसीन डालकर जलाया,महिला की स्थिति गंभीर


राजस्थान से कोरोना की ताजा अपडेट

राजस्थान में कोरोना वायरस (20 मई 2020 ) सुबह 10 बजे तक
जिलापॉजिटिव (आज)पॉजिटिव (अब तक)मौत (आज)मौत (अब तक)रिपोर्ट नेगेटिव (आज)रिपोर्ट अब नेगेटिवअस्पताल से छुट्‌टी (आज)अस्पताल से छुट्‌टीएक्टिव केसप्रवासी पॉजिटिव
अजमेर02590502010415319
अलवर03602013012219
बांसवाड़ा0720106606554
बारां1500040110
बाड़मेर0500001014944
भरतपुर012903011501151115
भीलवाड़ा082025431383743
बीकानेर06503037037253
चित्तौड़गढ़01600251070102511
चूरू049010140123431
दौसा039000250221412
धौलपुर02800010010185
डूंगरपुर11222000808214212
हनुमानगढ़0140001201121
जयपुर216420700103009075420
जैसलमेर059000350352424
जालोर0970203009289
झालावाड़1510004704644
झुंझुनूं868000470422125
जोधपुर011100170834082925950
करौली01002040341
कोटा633701352420162828
नागौर1721305011601169269
पाली02090404504416090
प्रतापगढ़0701030333
राजसमंद053000140103949
सवाई माधोपुर01701080681
सीकर8600309094840
सिरोही4690022006757
टोंक01540101420134112
उदयपुर3420010120340724
अन्य जिला/राज्य0704000030
कुल6157930143173249128242401935
अन्य (इटली)0200020200
विस्थापित0610006106100
बीएसएफ0500004204280
कुल योग6159060143173354129292409935

राज्य में आने-जाने के लिए पास की जरूरत नहीं

About The Author

Related posts

Leave a Reply