देश में कोरोना के एक दिन में आये रिकाँर्ड 62,538 नए मामले,कुल कोरोना संक्रमण बढ़कर 20 लाख से उपर

62,538 new cases reported in one day of corona in the country, total corona infection increases above 20 lakh

देश में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने की रफ्तार आये दिन एक नये रिकाँर्ड के साथ देखा जा रहा हैं।पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,538 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन के आंकड़ों के लिहाज से यह अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है इससे पहले कभी इतने नए केस एक दिन में नहीं मिले हैं. इसी के साथ भारत में कोविड-19 के मामले का आंकड़ा 20,27,074 पहुंच गया है. वहीं, संक्रमण से अभी तक 41,585 लोगों की मौत हो गई है और 13,78,105 लोग इस बीमारी से ठीक होकर घर लौट गए हैं।ICMR के अनुसार 5 अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच 5 अगस्त को की गई.

और पढ़े:राजस्थान के इन जिलों में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

.

कहां कितनी मौतें

देश में कुल कोरोना वायरस से हुई मौत के आंकड़े पर नजर डाले तो इस मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे हैं वहा कुल मौत का आंकड़ा 16,476 पहुंच गया है. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में 4,461, दिल्ली में 4,044, कर्नाटक में 2,804 और गुजरात में 2,556 लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 1,857, पश्चिम बंगाल में 1,846, आंध्र प्रदेश में 1,681 और मध्य प्रदेश में 929 लोगों की मौत हुई. वहीं राजस्थान में 745, तेलंगाना में 589, पंजाब में 491, हरियाणा में 455, जम्मू-कश्मीर में 426, बिहार में 355, ओडिशा में 225, झारखंड में 136, असम में 121, उत्तराखंड में 98 और केरल में 94 लोगों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में 71, पुडुचेरी में 65, गोवा में 64, त्रिपुरा में 31, चंडीगढ़ में 20, हिमाचल प्रदेश और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 14-14, लद्दाख और मणिपुर में 7-7, नगालैंड में 6, मेघालय में 5, अरुणाचल प्रदेश में 3, दादरा-नगर हवेली और दमन तथा दीव में 2-2 और सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply