चीन के वुहान शहर के मीट बाजार से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस से अबतक 188 देश इसकी चपेट में हैं।कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया में मौत के मामले दिनों- दिन बढ़ते जा रहे हैं।अमेरिका के जाँन्स हाँकिन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों पर नजर डाले तो पता चलता हैं कि पूरी दुनिया में 75 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 4 लाख 20 हजार लोग इस वायरस की चपेट में आने से मौत को प्राप्त हो चुके हैं।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हैं जहां कुल मरीजों की संख्या आंकड़ा 20 लाख 22 हजार 488 है, जिसमें 1 लाख 13 हजार 803 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में सबसे अधिक मौतें न्यूयॉर्क में हुई है. यहां 30 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. दूसरे नंबर पर न्यू जर्सी शहर है, जहां 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।अमेरिका के बाद ब्राजील हैं जहां कोरोना के कुल मरीज 8 लाख हैं और 40 से अधिक लोग की मौत हो चुकी हैं। तीसरे नंबर पर रूस है, जहां कुल मरीजों की संख्या 5 लाख से अधिक है और 6500 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.
चौथे नंबर पर यूनाइटेड किंगडम है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 92 हजार से अधिक है और 41 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पांचवे नंबर पर भारत है, जहां कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 86 हजार से अधिक है और 8 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा में स्पेन में 2 लाख 42 हजार लोग संक्रमित और 27 हजार से अधिक मौत
इटली में 2 लाख 36 हजार केस और 34 हजार कुल मौत, पेरू में 2 लाख 14 हजार से अधिक और 6 हजार से अधिक मौतें, फ्रांस में 1 लाख 92 हजार से कोरोना केस और 29 हजार से अधिक मौतें हो चुकी है.