राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 814 नए मरीज आने के साथ 7 लोगों ने तौड़ा दम

7 people lost their lives with 814 new coronary infections coming up in Rajasthan

राज्य में कोरोना संक्रमण रिकाँर्ड स्तर से बढ़ रहा हैं।पिछले कई माह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार में उछाल बढ़ोतरी हो रही हैं।सरकार संक्रमण को रोकने केलिए जागरुकता अभियान चला कर संक्रमण को फैलने से रोकने का भरपुर कोशिश कर रही हैं लेकिन इस जागरुकता अभियान को सफलता मिलना मुश्किल भरा लग रहा हैं क्योंकि लोगों जान बुझकर आपस में बैठ रहे हैं,आ रहे हैं,जा रहें हैं,सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को नहीं मान रहे हैं।जिसके कारण राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ते हुए देखा जा रहा हैं।गुरुवार को राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के 814 नये मरीज आये और 7 लोगों ने इस वायरस के चलते दम तौड़े।इस प्रकार अब कुल कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 1,08,494 हो गई है।वही कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 1286 के करीब पहुंच चुका हैं। इनमें सबसे अधिक 134 केस राजधानी जयपुर से और जोधपुर से 119 केस दर्ज हुए।राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों अनुसार, राज्य में गुरुवार सुबह तक 17 हजार 838 एक्टिव केस हैं जबकि कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 1 लाख 8 हजार 494 पहुंच गया है। वहीं, कुल कोविड रिकवर्ड मरीजों की संख्या 89 हजार 370 पहुंच गई है। कुल कोरोना पॉजिटिव 1286 लोगों की मौत हो गई है। 

और पढ़ेःराजस्थान में कोरोना संक्रमण के 2380 नये केस आने के साथ 21लोगों की मौत

इन जिलों से आये सार्वधिक कोरोना मरीज

आंकड़ों के अनुसार, अजमेर से 49, अलवर से 48, बांसवाड़ा से 16, बारां से 15, भरतपुर से 22, भीलवाड़ा से 31, बीकानेर से 27, बूंदी से 10, चित्तौड़गढ़ से 14, चूरू से  17, धौलपुर से 12, डूंगरपुर से 15, गंगानगर से 22, हनुमानगढ़ से 18, जयपुर से 134, जैसलमेर से 10, जालौर से 12, झालावाड़ से 23, झुंझुनूं से 5, जोधपुर से 119, करौली से 2, कोटा से 73, नागौर से 18, पाली से 16, प्रतापगढ़ से 13, और राजसंमद से 8, सवाई माधोपुर से 3, सीकर से 17, सिरोही से 7, टोंक से 7 और उदयपुर से 31 नए केस दर्ज हुए।

About The Author

Related posts