राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 718 आये नये कोरोना मरीज,जयपुर व जोधपुर में 100

718 new corona patients of corona infection in Rajasthan, 100 in Jaipur and Jodhpur

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से इजाफा हो रहा हैं।इन दिनों कोरोना तेजी से रफ्तार पकड़ रहा हैं।राज्य स्वास्थ्य विभाग के शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 718 नये कोरोना संक्रमित आये जिसमें से जयपुर और जोधपुर से सार्वधिक मरीज पाये गये। जयपुर में अब तक 12249 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जबकि जोधपुर में यह संख्या 13000 है।वहीं अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 88515 पहुंच गया है।और आज 8 लोगों की मौत होने से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1116 हो गया है।अब राज्य में कुल एक्टिव मरोजों की संख्या 14790 दर्ज किया गया हैं।

और पढ़ेःपिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के आये 1553 नए केस ,जयपुर में कोरोना विस्फोट

इन जिलों में पाये गये नये कोरोना पाँजिटिव मरीज


चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जयपुर में 136 और कोटा में 103 कोरोना संक्रमित आए हैं। वहीं अलवर में 75, अजमेर में 77, जोधपुर में 52, झालावाड़ और बीकानेर में 26-26, झुंझुनू में 22 जैसलमेर और टोंक में 20-20, सवाई माधोपुर में 19, बारां में 17, पाली में 16, चित्तौड़गढ़ में 14, नागौर और बूंदी में 13-13, धौलपुर में 10, गंगानगर, चूरू, भरतपुर और भीलवाड़ा में 8-8, बाड़मेर में 7, उदयपुर, सीकर, सिरोही और बांसवाड़ा में 5-5 संक्रमित मिले।

यह भी पढ़ेःराजस्थान में जेईई मेंस,नीट और एनडीए की परीक्षा के लिए, विशेष रेल चलाने को मिली हरी झंडी

यहां हुई कोरोना से मौत –
जयपुर व बाड़मेर में 2-2, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौडगढ़़, झालावाड़ा, जोधपुर, कोटा, पाली व सिरोही में 1-1 मौत हुई है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply