24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 77 जवाव कोरोना पाँजिटिव,एक की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की चपेट में मेडिकल ,नर्स,पैरामेडिकल स्टाफ से लेकर राज्य की पुलिस भी हैं।कोरोना महामारी में दिन-रात ड्यूटी देकर कोरोना युद्ध को जीतने में लगे हुए हैं।खुद की परवाह किये बिना दुसरों की सेवा में लगे पुलिस जवानों को इस तरह संक्रमित होने से स्थिति और खराब हो सकती हैं।इस लिए इनकी सुरक्षा करना राज्य सरकार और आम आदमी की जिम्मेदारी बनती हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 77 महाराष्ट्र पुलिस के जवान कोरोना पाँजिटिव पाये गये हैं।वही एक पुलिस जवान संक्रमण की वजह से मौत का शिकार हो गया। इस तरह अबतक 1015 पुलिस कर्मि कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैंऔर 3 पुलिस अधिकारी कोरोना से जान गवा चुके हैं। इस लिए राज्य सरकार ने उनकी मदद करने के लिए कई सरकारी घोषणा की हैं और जिन पुलिस जवानों की मौत कोरोना से हुआ हैं उनके परिवारों को अर्थिक सहायता देने के साथ ही जो पुलिस कर्मी जिस सरकारी अवास में रहता था उनके परिवार को उसी आवास में रहने देने की घोषणा राज्य सरकार ने किया हैं।

और पढ़े:LAC पर कर चीनी सीमा में घुसे थे भारतीय जवान,सीमा पर तनाव कम करना हमारा काम नहीं,चीनी राजदूत सुन वेइडोंग

1 लाख 74 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को भी राज्‍य में कोविड-19 के 4878 नए केस सामने आए जबकि इस दौरान 245 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही राज्‍य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 1,74,761 हो गई है. जिसमें से 75,979 सक्रिय मामले हैं. राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने यह जानकारी दी है.