8 करोड़ लोगों को मुफ्त मिलेगा सिलेंडर:पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में डांकडाउन से सभी प्रतिष्टान और आवश्यक चीजों का संकट पैदा हो गया हैं।इसी बीच देश में रसोई गैस की माँग बहुत तेजी से बढ़ी हैं इस मांग को पुरा करने के लिए केंद्र सरकार कद उठा रही हैं। बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर तबके के 8 करोड़ लोगों को राहत देने के लिए उज्ज्वला के तीन सिलेंडर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त में दिए जाएगे।


केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं के लिए अगले तीन महीनों के लिए मुफ्त रिफिल की घोषणा की है. इसमें 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 के लिए सहायता मिलेगी. इसमें 8 करोड़ लाभार्थी 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर मुफ्त पाने के हकदार होंगे. इसमें अब अप्रैल 2020 की रिफिल लागत का खुदरा मूल्य उज्ज्वला लाभार्थियों के लिंक बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा. इससे ग्राहक मुफ्त एलपीजी गैस खरीदने के लिए राशि का इस्तेमाल कर सकेंगे.

About The Author

Related posts

Leave a Reply