नागरिकता कानून के विरोध में बिहार बंद, कई जगह हिंसक प्रदर्शन

   संशोधित  नागरिकता कानून के विरोध में देश के सभी राज्यों में इस कानून को लेकर पिछले दिनों विरोध प्रदर्शन देखने को मिले । दिल्ली समेत पूर्वत्तर के राज्यों और पश्चिम बंगाल में उग्र विरोध प्रदर्शन सहित तोड़ फोड़ और बंद जैसा माहौल पैदा किया गया।आज वामदलों ने इस कानून  का विरोध करने के लिए बिहार बंद का आवहान किया है।

जिसमें वामदलों के  कार्यकर्ताओ ने सहभागिता बने और हिंसक प्रदर्शन के साथ रेलवे ट्रेक को रोक कर उग्र प्रदर्शन करने लगे।  राजेन्द्र नगर टर्मिनल, समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर,आरा आदि से जाने वाली सभी ट्रेनों और रेल लाईन को रोक दिया है। और जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

पटना में  वामदलों के कार्यकर्ताओं के साथ मुकेश सहनी की पार्टी के कार्यकर्ताओं  ने मिलकर बिहार बंद  करा कर इस कानून के विरोध में उग्र नारे लगाने से माहौल गर्म होने लगा। जहानाबाद में जाप और माले के कार्यकर्ताओं ने शहर के काको मोड को  और NH और NH 83 को पूरी तरह जाम कर दिया गया है.

उग्र प्रदर्शन को देखते हुए बिहार सरकार ने जगह-जगह सुरक्षा के भरी बंदोबस्त किया हुआ है। प्रदर्शन कर रहें  लोगों से शांति पूर्ण  तरीके से प्रदर्शन करने की अपील सरकार की तरफ किया गया है।   सरकार का कहना है कि यदि हिंसक प्रदर्शन होता है तो प्रदर्शनकारियों को विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाऐगी।

Permalink: https://apnanews.in/9602-2-bihar-c…in-many-place s

About The Author

Related posts

Leave a Reply