इटली यात्रा से लौटे आगरा जूता व्यापारी के परिवार के 13 लोग कोरोना वायरस की चपेट में,सभी दिल्ली रेफर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले जूता व्यापारी दो भाई दिल्ली के रहने वाले अपने रिश्तेदार के साथ इटली की यात्र कर 25 फरवरी को स्वदेश लौटे थे कि रविवार के दिन दिल्ली निवासी रिश्तेदार में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई।इस बात की सूचना मिलने पर आगरा के जूता व्यापारी भी अपने पुरे परिवार के लोगों की कोरोना वायरस जांच कराने के लिए आगरा जिला अस्पताल पहुंचे। इस पर एसएन मेडिकल कांलेज के माइक्रो बायलांजी विभाग की टीम ने नमूना लिया।जिला अस्पताल के एसआईसी डां. एसके वर्मा ने बताया कि 13 लोगों के नमूने लिए जिनमें से छह लोगों को संदिग्ध माते हुए इन सभी को दिल्ली रेफर कर दिया गया । घह संदिग्ध लोगों के सैंपल को जांच के लिए पुणे सैंपल नेशनल इंस्टीटयूट आँफ वायरोलांली कन्फ्मेंट्री को भेजा गया हैं।चार मार्च को जांच रिपोर्ट आने के बाद ही किछ कहा जा सकता हैं।

विस्तार से जाने कोरोनावायरस के बारे में:

चीन में कोरोना वायरस के कहर से मरने वालों की संख्या 3000 को पार कर गई है. अब तक 40 देशों में इसके संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही इसे इमर्जेंसी घोषित कर चुका है. भारत में भी अब तक इसके दो ताजा मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए इसे फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है. हालांकि, चीन इसे रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है.

चीन से बाहर 22 देशों में कोरोना वायरस के कई मामलों की पुष्टि हुई है. इन देशों में थाईलैंड, ईरान, इटली, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं.

क्या है कोरोना वायरस? :

कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?:

इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था. इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply