कोरोना वायरस से बचाव के प्रति सतर्कता के प्रयासों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि इसे लेकर दहशत नहीं फैलाई जाए। उन्होंने विधानसभा में लोगों को सतर्क रहने की अपील की और डीजीपी और मुख्य सचिव को सभी जिलों से धारा 144 को तत्काल हटाने का निर्देश दिया और कहा कि इससे राज्य में बेवजह दहशत का माहौल बन रहा है।
और पढ़े:घातक कोरोनावायरस के चलते,31 मार्च तक स्कूल-कांलेज सहित बिहार दिवस बंद, सरकार ने की घोषणा
विधानसभा में नीतीश ने कहा कि कोरोना से बीमार मरीज के इलाज का वहन राज्य सरकार करेगी साथ ही अगर किसी मरीज की मृत्यु हो जाती है तो बिहार सरकार मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक के परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा देगी। नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना को देखते हुए बिहार और नेपाल के बॉर्डर इलाके में 49 जगहों स्क्रीनिंग की सुविधा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह से सचेत है और लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बड़ी संख्या में लोगों के मास्क लगाने पर भी हैरानी जताई और कहा कि इससे आम लोगों के बीच भय पैदा हो रहा है।