बांलीवुड की मशहुर गायिका कनिका कपुर को हुआ कोरोना पाँजिटिव,सीधे लंदन से लखनऊ के ताज होटल ठहरी,200लोग से हुआ संपर्क

लखनऊ में आज शुक्रवार को चार और लोग में कोरोना पाँजिटिव पाये गये हैं।इनमें से एक बाँलीवुल की मशहुर गायिका कनिका कपुर भी शामिल है जो सीधे लंदन से लखनऊ के ताज होटल पहुंची थी वहा से वह एक शालीमार ग्रैंड अपार्टमेंट में आयोजित की गई एक पार्टी में सरीक हुई थी।बताया जा रहा हैं कि जब वह लंदन से आई तो वह किसी को नहीं बताया और सीधे ताज होटल चली गई।और उसके बाद एक पार्टी में शामिल हुई उस पार्टी में लगभग 200 लोगों के शामिल होने की संभावना बताई जा रही हैं। कनिका कपुर में कोरोना पाँजिटिव पाये जाने के बाद उन्हे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

कनिका कपुर में कोरोना वायरस पांजिटिव पाये जाने के बाद पुलिस हरत में आ गई हैं और इस बा त का पता लगने में जुटी हुई हैं कनिका कपुर से कौन-कौन लोग मिले हैं।पुलिस उन लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं।जिससे की उन लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराये जा सके।

स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कनिका कपूर के माता-पिता और घर में मौजूद नौकर की भी जांच कराई जाएगी।

195 के आंकड़ों के पार हुआ भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या:

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को 195 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर डालते है एक नजार-32 विदेशी नागरिक,देश में कोविड-19 के अभी 171 लोग पाँजिटिव पाये गये हैं,20 लोग ठीक हुए जिन्हे छुट्टी दे दी गई,4 लोगों की मौत, दिल्ली में संक्रमित लोग 17, वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 19,महाराष्ट्र में 47, केरल 28, कर्नाटक में 15 , लद्दाख में 10,जम्मू-कश्मीर में चार हो गई है। तेलंगाना में नौ विदेशियों समेत 16 मामले सामने आए हैं।

राजस्थान में दो विदेशियों समेत सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु में तीन मामले सामने आए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में दो लोग इससे संक्रमित हैं। ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply