कोरोना वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए दुसरों की जान बचाने वाले और दिन-रात ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस बल को ये देश उनके इस विषम परिस्थिति में काम करने के लिए याद करते रहेगे।हर तरह के कष्ट को जेलते हुए लोगों को लाना-लेजाना और अपने उपर हो रहे हमलों की परवाह किये बिना ही कोरोना के युद्ध में अपने आपको लगा देना और युद्ध करते -करते प्राण न्यूछौरा कर देना उनकी बहादुरी को प्रदर्शित करता हैं।इसी कोरोना वैश्विक महामारी में संक्रमण का शिकार होकर अपनी जान गवाने वाले दिल्ली पुलिस के जवान के परिवार को एक करोड़ रुपये सहायता राशि देने की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा कि हैं।
और पढ़े:वर्ल्ड प्रसिद्ध महिला पहलवान का सनसनीखेजे खुलाशा,दो बार बनी बलत्कार का शिकार
मुख्यमंत्री ने ट्रिवट कर कहा की अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए करोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते हुए वे खुद करोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए। उनकी शहादत को मैं सभी दिल्लीवासियो की ओर से नमन करते हुए उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।
बताया जा रहा हैं कि हरियाणा के सोनीपत के रहने वाला ये कांस्टेबल उत्तर पश्चिम दिल्ली के भारत नगर पुलिस थाने में तैनात था।इस 31 वर्षीय कांस्टेब की शाम मंगलवार को बीमार पड़ने पर मौत हो गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि कांस्टेबल कोविड-19 से संक्रमित था। यह दिल्ली पुलिस में इस संक्रमण से होने वाली पहली मौत है।
.
यह भी पढ़े:बिहार के गया जिले में पिस्टल से फायरिंग चार लोग चख्मी,एक की मौके पर मौत
उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को जब कांस्टेबल ने बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं लग रही है तो उन्हें फौरन राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल के परिवार में पत्नी और तीन साल का एक बेटा है.
कॉन्सटेबलअमित कुमार की मौत के बाद दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों की हरसंभव मदद करने की बात कह रहे हैं. लेकिन अपने साथी कॉन्सटेबल की मौत के बाद पुलिसकर्मियों का गुस्सा सामने आता दिख रहा है.
आरोप, अमित कुमार का सही समय पर इलाज नहीं हो सका इलाज
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, उनके सहयोगियों ने अपने साथ काम करने वाले सहकर्मी की मौत के बाद नाराजगी जाहिर की है. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने यहां तक कह डाला की अगर ये (अमित कुमार) कोई अफसर रहते तो उन्हें हॉस्पिटल में तुरंत भर्ती कर दिया गया होता. उनके साथी पुलिसकर्मियों का आरोप है कि अमित कुमार का सही समय पर इलाज नहीं हो सका.