अनलाँक -1 में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बातचीत।इस बात से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा हैं कि लाँकडाउन में कुछ और ढ़ील की मांग करेंगे लेकिन लाँकडाउन को बढ़ाने की कोई मांग नहीं करेंगे।
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक में अधिकतर दूसरे प्रदेश से आए लोग कोरोना संक्रमित मिले है. हमें इन लोगों के लिए क्वारनटीन के नियम खत्म करने की जरूरत है. महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को 7 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन और 7 दिन होम क्वारनटीन किया जाएगा. दिल्ली और तमिलनाडु से आने वाले लोगों के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी.
बताया जा रहा हैं कि प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 16 जून और 17 जून दो चरणों में बात करेंगे। 16 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन राज्यों के मुख्यमत्रियों से बात करेंगे जहां कोरोना की बढ़ने की रफ्तार धीमी हैं और रिकवरी रेट काफी अच्छी हैं।ये राज्य हैं पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, कर्नाटक और झारखंड जैसे कई राज्य शामिल हैं.
यह भी पढ़े:कोरोना संक्रमण के मामले में देश इटली से आगे,ढ़ाई लाख के पार पहुंचा संक्रमण
17 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, जिन राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार काफी ज्यादा है. 17 जून को पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे.आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें