देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। हालांकि, संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है, उसके बावजूद कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को दिल्ली में 2520 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, एक दिन में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 59 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के 94695 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित 65624 मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को दिल्ली में 2617 कोरोना मरीजों की अस्पतालों से छुट्टी हुई। देश की राजधानी में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2923 हो गई है। प्रदेश में अब तक 26148 पॉजिटिव केस हैं। जानकारों का मानना है कि दिल्ली में दो से तीन दिनों के अंदर कोरोना वायरस के मामले एक लाख के पार हो जाएंगे।
दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेनमेंट जोन के घरों में डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। साथ ही कोरोना के संदिग्ध मरीजों को तत्काल होम क्वारंटीन में भेजा जा रहा है। दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी इस्तेमाल में लाई जा रही है। इस बाबत प्लाज्मा डोनेट करने वालों के लिए एक बैंक स्थापित किया गया है।