कभी भारतीय जनता पार्टी मेंअपने राजनीति अनुभव और कार्य के दम पर लोहा मनवाने वाले पूर्व वरिष्ट भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये थे लेकिन अब समाचार पत्रों के माध्यम से चर्चा हो रही हैं की पूनः घनश्याम तिवाड़ी भाजपा का दावन पकड़ने वाले हैं।इस चर्चा पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाँ. सतीश पूनियां ने कहा कि लोग पार्टी छोड़ कर जाते भी हैं और समय के अनुसार वापिस आते भी हैं। लेकिन अभी इस तरह की पार्टी में कोई चर्चा नहीं है। केवल यह चर्चा समाचार के माध्यम से ही हो रही है।
और पढे़ःसांसद पति ने घर में घुसकर युवती से किया छेड़छाड़,मामला दर्ज
पूनियां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी सिर्फ यह चर्चाएं हैं, लेकिन राजनीति में ये अननेचुरल नहीं है। लोग छोड़कर भी जाते हैं और वापस भी आते हैं। कौन कब आता है इसका फैसला गुण और अवगुण और परिस्थितियों के आधार पर तय होता है। इस तरह की मसलों में अभी चर्चा ज्यादा है और परिपक्वता कम है। आपको बता दें कि घनश्याम तिवाड़ी ने विधानसभा चुनाव से पहले भारत वाहिनी पार्टी का गठन किया था। इस पार्टी ने चुनाव में प्रत्याशी भी मैदान में उतारे थे, लेकिन खुद तिवाड़ी भी जीत दर्ज नहीं कर सके थे। इसके बाद तिवाड़ी ने राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस जॉइन कर ली थी। हालांकि उनके कई नजदीकी यह बात कहते आए हैं कि वो जल्द ही भाजपा में वापसी करेंगे।