राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के 43 वें जन्म दिन पर उनके कार्यकर्ताओं और समर्थक ने राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में 310 रक्तदान शिविर लगा कर 45 हजार यूनिट रक्त एकत्रित कर बड़ा रिकाँर्ड बनाया है।अपने जन्म दिन पर पायलट ने अपने कार्यकर्ताओं को जयपुर न आने तथा अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर सामाजिक सरोकार निभाते हुए पीड़ितों की सहायता के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील की थी. इस पर उनके समर्थकों ने रक्तदान कर बड़ा रिकॉर्ड बना डाला. इसके लिये प्रदेश के सभी 33 जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित किये गये।इस रक्त दान शिविर में जयपुर शहर में 7222, झालावाड़ में 6151, जयपुर देहात में 3453, सीकर में 3182, अजमेर में 3181, अलवर में 2390 और दौसा में 2211 यूनिट रक्तद एकत्रित किया गया।इसी दिन जिलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम, पशुओं के चारा, नेत्रदान संकल्प, रक्तदान संकल्प, देहदान संकल्प, भोजन एवं फल वितरण और गरीब बच्चों को पुस्तक वितरण आदि कार्यक्रम भी किये गए।
और पढ़ेःपिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के आये 1553 नए केस ,जयपुर में कोरोना विस्फोट
कार्यकर्ताओं का धन्यवाद के साथ,व्यक्त किये आभार–
सचिन पायलट ने अपने जन्म दिन पर किये गये सामाजिक एवं रक्तदान शिविर कार्यों के लिए अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद दिया। सचिन पायलट ने जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं देने वालों का आभार जताया है. पायलट ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविरों का आयोजन कर मानवता का परिचय दिया है. कोरोना के वक्त संकट सामने है. ऐसे में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया है. इससे बड़ा तोहफा उनके लिए कुछ नहीं हो सकता है. कार्यकर्ताओं ने जयपुर आने की बजाय जिलों में शिविर लगाए।