लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आज बिहार से जयपुर के लिए जा रही एक बस बालू से लदे ट्रक में घुस गया। जिस में एक व्यक्ति की मौत हो ग और 40 घायल हुए है। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जिनमें से कुछ का हालत बहुत ज्यादा खराब है। मरने वाले व्यक्तियों में एक बच्ची भी है।
टक्कर के बाद मौके पर पुलिस एवं बचाव दल के कर्मी मौके पर आ गए।
यह घटना फतेहाबाद थाना के नागला लोहिया के पास एक्सप्रेस वे पर घटी। जिसने बताया जा रहा है की एक बालू से लदा ट्रक आगे जा रहा था पीछे से पैसेंजर से भरी हुई बस उसको जा टक्कर मारी। जिसमें बस पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे अखिलेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से थी। जिसका निर्माण हाल ही के वर्षों में हुआ है। 2017 में इसका लोकार्पण हुआ। तब से लेकर आज तक बहुत सारी दुर्घटना इस पर घट चुके हैं।
अभी हाल ही के दिनों में एक तेज गति कार अपने आगे खड़े ट्रक में जा टक्कर मारी। जिस में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई कार की स्पीड इतना था की ट्रक से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। यह नियम और कानून के लापरवाही के कारण ही हुआ है।