जानवरों में कोरोना संक्रमण के डर से तेलंगाना में एक शख्स ने बकरियों को पहनाया मास्क

वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण मनुष्यों से धीरे-धीरे जानवरों में फैलने लगा हैं।जानवरों में कोरोना का संक्रमण सबसे पहले हांन्गकाँन्ग में एक पालतु कुत्ते में दिखाई दिया उसके बाद अमेरिका के न्‍यूयॉर्क में एक बाघ में कोरोना कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुुई हैं।

इस डर से तेलंगाना के एक शख्स ने अपनी 20 बकरियों के मुंह पर मास्क लगा दिया ताकि कोरोना जैसे महामारी से बकरियों को बचाया जाए।

तेलंगाना के खम्मम जिले के कल्‍लूर मंडल के रहने वाले ए वेंकटेश्‍वर राव के पास 20 बकरियां हैं. उन्‍होंने अपनी सभी बकरियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए उनके मुंह पर मास्‍क लगा दिए हैं. उनके मुताबिक उनके परिवार के पास खेती के लिए जमीन नहीं हैं. पूरा परिवार आजीविका के लिए इन्‍हीं बकरियों पर आश्रित है. ऐसे में जब उन्‍होंने कोरोना वायरस के बारे में सुना तो बकरियों को बचाने के लिए उनके मुंह पर मास्‍क लगा दिए.

वेंकटेश्‍वर राव ने बताया कि जबसे वह न्यूयाँर्क में बाघ को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सुना हैं उसी दिन से वह बकरियों को मास्क लगाना शुरु कर दिया और खुद भी मास्क पहन कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कर रहे हैं।वह जब भी बकरियों को लेकर जंगल जाते है तो मास्क पहना देते हैं।

तेलंगाना में अब तक कोरोना संक्रमण के 427 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 35 लोग ठीक हो चुके हैं. बता दें कि देश में अब तक 166 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply