बिहार का एक ऐसा गांव जहां गांव के पूरे लोग मिलकर 5 दिन के मेले का आयोजन करते हैं वो भी शांतिपूर्ण तरीके से

बिहार के मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के बड़ादाउद मैं हर साल झंडा मेला का आयोजन किया जाता है जो 5 दिन तक चलता है इस मेला का आयोजन बड़ादाउद के गांव के लोग मिलकर करते हैं. इस काम में सभी ग्रामवासी का सहयोग होता है जो कि सराहनीय है.

झंडा मेला के समारोह में सभी जाति के लोग,सभी धर्म के लोग अपना-अपना सहयोग करते हैं.रक्षाबंधन के दिन बजरंगबली जी का महावीरी झंडा मेला से कुछ दूरी से बड़े ही धूमधाम से महावीर जी का जयकारा लगाते हुए लाया जाता हैं.

साहेबगज विधानसभा क्षेत्र के भूतपूर्व विधायक राजू सिंह राजू का भी योगदान होता है. इसी तरह के काम के लिए राजू सिंह राजू अपने क्षेत्र में जाने जाते हैं. साहेबगज विधानसभा क्षेत्र के लिए राजू सिंह राजू एक अद्वितीय चेहरा है उनके जैसा आज तक कोई भी विधायक नहीं हो पाया है. झंडा मेला में भी उनका अभूतपूर्व योगदान होता है.

Apna news

40085214_2124078197803886_3787314685737435136_n

40100568_2124077947803911_8873516838579863552_n

40126091_2124078244470548_5420606983659061248_n

40141580_2124077664470606_8752655144610430976_n (1)40138414_2124078147803891_547178232214978560_n

 

मेला का आयोजन प्रत्येक साल किया जाता है प्रत्येक साल लोगों में उत्साह देखने को मिलता है मेला में हिंदू और मुस्लिम मिलकर खुशी बांटते हैं. यह मेरा गांव के लोगों के द्वारा आयोजित किया जाता है इस मेला में विधायक राजू कुमार सिंह राजू का काफी योगदान होता है शांतिपूर्ण तरीके से मिला काफी सालों से होता आ रहा है किसी भी तरीके का हल्ला नहीं होता है इसमें प्रशासन का भी पूरा सहयोग होता है लोगों का भी पूरा सहयोग होता है काफी दूर से मिला को लोग देखने के लिए आते हैं यह मेरा देखने योग्य बनता है
राजू कुमार राजू खुद मेले का निरीक्षण करते हैं और वहां पर प्रशासन का व्यवस्था करते हैं यह मेला उनके गांव में ही लगता है इसलिए इनका ध्यान यहां पर रहता है

जब लाखो,हजारों की संख्या में झंडा मेला के जुलूस में लोग सम्मिलित होते हैं तो वहां का दृश्य देखना बहुत ही मनोरम होता है

About The Author

Related posts

Leave a Reply