आजकल दुर्घटना की घटनाए लगातार बॅड रही है. घटना सात फ़रवरी की है. मुज़फ़्फ़रपुर के तुर्की ओपी के कफेन गाँव एनएच 77 पर न्यायाधीश की गाड़ी में ठोकर मार ट्रक ड्राइवर फरार बाल बाल बचा गया . गाड़ी मे मुज़फ़्फ़रपुर के न्यायाधीश का पूरा परिवार सॉवॅर था. कोई अप्रिय घटना की सूचना न्ही है.