राजस्थान में कोरोना महामारी कम होने की बजाये तेजी से बढ़ने का आँकड़ा देखा जा रहा हैं।संक्रमण बढ़ने के पीछे बताया जा रहा हैं कि अनलाँक -3 लागू होने के बाद से प्रदेश की अधिक्तर आर्थिक गतिविधिया खोलने से लोगों के आने -जाने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क,सेनिटाईजर से हाथ की सफाई नहीं करने के कारण प्रदेश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं।सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बार -बार चेतावनी जारी करने के बाद भी लोग समझ नहीं रहे हैं।लोगों के नहीं समझने के कारण ही संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं।गुरुवार रात आठ बजे जारी कोरोना बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में 1264 नए कोरोना केस आये हैं जिससे अब कुल कोरोना केस बढ़कर 57414 के पार पहुंच चुका हैं।जिसमें से सार्वधिक कोरोना केस जयपुर में 2147 हैं जबकि दुसरे नंबर पर अलवर हैं जहां कोरोना के 1990 केस हैं।
राज्य में कोरोन से अबतक 833 लोगों की मौत
गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 11 और लोगों की मौत होने का समाचार मिलने के बाद। राज्य में 833 कुल मौतों के आंकड़े हो चुके हैं।जिन 11 लोगों की मौत हुई उनमें से भरतपुर,जयपुर में 3-3,गंगापुर,यदयपुर में 2-2,बीकानेर में एक की मौत हुई । केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 223 हो गयी है।
इन जिलों में आये सार्वधिक कोरोना केस
बिते 24 घंटे में 1247 जो भी नया कोरोना केस आये उनमें से कोटा में 200,जयपुर में 157,जोधपुर में 133,सीकर में 91,अजमेर में 80,बीकानेर में 78,अलवर में 73,भीलवाड़ा में 59,उदयपुर में 53,भरतपुर में 50,चित्तौगढ़ में 40,पाली में 34,बाड़मेर में 32,गंगानगर में 25,झालावाड़ में 23,हनुमानगढ़ ,करौली में 21-21राजसमंद में 20, धौलपुर में 19,जालौर में 14,चुरु में 12,बांरा में 9, नागौर में 8,प्रतापगढ़ में 4,सवाईमाधोपुर में 1 नये मामले आये। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।