नयी दिल्ली भारत सरकार ने कोरोनावायरस से बचने के लिए राजनयिक,रोजगार को छोड़कर सभी तरह के वीजा को प्रतिबंधित कर दिया हैं जिसमें टूरिस्ट वीजा प्रमुख हैं।ये सभी तरह के वीजा को 15 अप्रैल तर स्थगित किया गया है।वही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WTO) कोरोनावायरस को रोक पाने में असमर्थ रहने पर गंभीर चिंता जताते हुए कोरोनावायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया हैं।
सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया हैं जिसमें राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/अंतरराष्ट्रीय संगठनों, रोजगार और प्रोजेक्ट वीजा को छोड़कर पहले से जारी टूरिस्ट समेत सभी श्रेणी के वीजा को 15 अप्रैल तक रद कर दिया गया है। यह आदेश 13 मार्च की मध्यरात्रि से लागू होगा। देश में वीजा मुक्त प्रवेश की सुविधा वाले भारतीय मूल के लोगों को भी अब वीजा के लिए आवेदन करना पड़ेगा
चीन के वुहान शहर से फैला कोरोनावायरस (कोविड-19)अब तक 117 देशों में पहुंच चुका हैं और दुनिया में करीब 1 लाख 20 हजार लोगों में इस वायरस की होने की पुष्टि हो चुकी हैं जबकि 4298 लोगों की इस बीमारी से जान जा चुकी हैं।डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चीन के बाहर यह वायरस पिछले दो हफ्ते के दौरान 13 गुना ज्यादा तेजी से फैला है। हालांकि, संगठन ने इस वायरस को लेकर पहले से जारी एडवाइजरी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।