कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय उड़ान को 22 मार्च से 31 मार्च तक रद्द करने का निर्णय लिया हैं।वहहि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों एक एडवाजरी जारी कर कहा हैं कि अपने यहा बुजुर्गों और 10 साल तक के बच्चों को घर से बाहर न जाने के निर्देश दे ताकि बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
और पढ़े:खांसी, जुकाम,सिरदर्द और डायबिटीज में उपयोगि हैं अदरक,जानिए इसके चमत्कारिक गुण
महाराष्ट्र ने की लोगों से अपील:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरूवार को राज्य के लोगों से अपील की कि वे अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर नहीं निकलें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। ठाकरे ने ”विषाणु के खिलाफ युद्ध में लोगों से सहयोग मांगते हुए कहा कि सरकार की अपील के बाद सार्वजनिक स्थलों पर जाने वालों और सार्वजनिक यातायात प्रणाली का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से समाप्त होना चाहिए।
पंजाब में आधी रात से सार्वजनिक सेवाएं बंद
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते 20 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाने के अलावा शुक्रवार आधी रात से सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को निलंबित करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। सरकार ने राज्यभर में शादी समारोह स्थल, होटल, रेस्तरां, बैंक्वेट और खाना खाने के स्थानों को भी बंद करने का फैसला किया है। होम डिलीवरी और खाना पैक करा कर ले जाने वाली सेवाएं चालू रहेंगी।