गौरी शंकर प्रसाद, संवाददाता
पटना: – बख्तियारपुर फोरलेन सड़क पर बीती रात सड़क दुर्घटना में टिल्हार निवासी राकेश यादव की मौत से आक्रोशित टिल्हार के ग्रामीणों ने फोरलेन को जाम कर दिया। सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम के कारण फंसी है। जाम से लोग खासे परेशान हैं। घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी है । ग्रामीणों की मांग है कि टिल्हार में फोरलेन के नीचे सड़क बनाया जाय। विदित हो कि फोरलेन बनने के बाद से टिल्हार के सात लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
मामले की जानकारी मिलते हीं जाम स्थल पर पटना के ग्रामीण एसपी आनंद कुमार पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों के साथ फोरलेन सड़क पर हीं बैठ गए और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।ग्रामीण एसपी श्री कुमार ने लोगों से एक सप्ताह का समय ले आक्रोश को शांत कराया। रोड जाम को लेकर मुकदमा नहीं करने, अंदर पास सड़क बनाने के लिए सार्थक पहल करने, टिलहार के पास रात में फोरलेन पर ट्रकों को खड़ा नहीं करने देने , पीछे के सड़क जाम को लेकर दर्ज प्राथमिकी का पर्यवेक्षण कर न्याय देने का आश्वासन दिया। ग्रामीण एसपी के पहल पर जाम खत्म किया गया और आवागमन शुरू हुआ।