भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत के मामले में दो पटवारियों को किया गिरफ्तार

Anti-Corruption Bureau arrested two patwaris in bribery case

जयपुर भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो ने एक साथ जयपुर और जालौर में अलग-अलग कार्यवाही करते हुए दो पटवारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं।जयपुर ब्यूरो के विशेष अनुसंधान शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि सांगानेर तहसील के गोनेर के आरोपी पटवारी को परिवादी की जमीन का सीमाज्ञान व पत्थर गढ़ी की एवज में बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी पटवारी रवि मीणा ने परिवादी मानसिंह मीणा से उसकी जमीन का सीमाज्ञान व पत्थर गढी की कार्यवाही की एवज में स्वयं एवं तहसीलदार के नाम पर पूर्व में एक लाख रूपये ले लिये थे। उन्होंने बताया कि आरोपी पटवारी रवि मीणा को मंगलवार को परिवादी से स्वंय के घर में बीस हजार रूपये लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। अरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया हैं।

और पढ़ेःराजधानी जयपुर के सांगानेर में फर्जी तहसीलदार बनकर पहुंची सुनीता मीणा गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जालौर जिले के आहौर में कार्यरत एक महिला पटवारी अनिता जाट को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। जालौर ब्यूरो के उपाधीक्षक अन्नाराज सिंह ने बताया कि आरोपी महिला पटवारी अनिता जाट ने परिवादी से नामपरिवर्तन (म्यूटेशन) के एवज में 8,500 रूपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोपी ने 3,500 रूपये पूर्व में अग्रिम रिश्वत के रूप में ले लिये थे। आरोपी को मंगलवार को रिश्वत की शेष राशि 5000 रूपये की राशि लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जायेगा।

About The Author

Related posts

Leave a Reply