फिल्म इण्डस्ट्री की जानी-मानी सुपर स्टार कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जारी विवाद पर अयोध्या के संतों और विश्व हिंदू परिषद ने शिवसेना सीएम उद्धव ठाकरे को अयोध्या न आने की सलाह दी हैं।यदि वह अयोध्या आते हैं तो उसका स्वागत न होकर विरोध का सामना करना पड़ सकता हैं।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने भी कंगना रनौत को देश की बेटी बताया है।उन्होंने भी उद्धव ठाकरे को अयोध्या न आने की धमकी दी है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि कंगना रनौत की ओर से कहे सच को दबाने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार ने कंगना के कार्यालय पर बुलडोजर चलवाया है और बदले की कार्रवाई की है। हालांकि, महाराष्ट्र हाईकोर्ट ने कंगना रनौत को बड़ी राहत देते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक लगाई है। कहा कि सुशांत सिंह मर्डर केस में जिस बहादुरी से कंगना रनौत ने ड्रग और बॉलीवुड माफियाओं का सामना किया है।उससे लोगों में बौखलाहट है ।
और पढ़ेंःअभिनेत्री कंगना रनौत के आँफिस में बीएमसी की तोड़फोड़ पर बाम्बे हाई कोर्ट की रोक
कंगना के साथ साधु-संत और पूरा देश
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है। पालघर में दो साधुओं की हुई हत्या के मामले में भी महाराष्ट्र सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि कंगना रनौत की इस लड़ाई में साधु-संत और पूरा देश उनके साथ है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार को कंगना रनौत को सुरक्षा देने के लिए धन्यवाद भी दिया है।