वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए पूरी दुनिया के वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन और दवा बनाने में लगे हुए हैं।इसी क्रम में बाबा रामदेव ने कोरोना दवा बनाने का दावा करते हुए आज कोरोना की दवा लाँन्च किया हैं जिसका नाम OrderMe app रखा हैं जो भी इस दवा को मंगाना चाहता हैं वह घर बैठे ही डिलीवरी ले सकता है।ऐसी व्यवस्था बाबारामदेव की तरफ से किया गया हैं। कंपनी ने ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ (Divya Coronil Tablet) नाम की आयुर्वेदिक दवा लॉन्च कीहैं।
और पढे़:हरी अंकुरित मूंग दाल का सेवन करने से,ये 6 बीमारिया रहेंगी कोसो दूर
घर बैठे मंगाएं दवा
पतंजलि आयुर्वेद के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने एनबीटी गैजेट्स नाऊ को बताया, Orderme ऐप अगले हफ्ते लॉन्च होगा। इस ऐप के जरिए कोरोना की दवा कोरोनिल के अलावा पतंजलि के सभी प्रॉडक्ट्स मिलेंगे। उन्होंने बताया कि हमारा दूसरी कंपनियों के प्रॉडक्ट्स को भी इस प्लैटफॉर्म के तहत लाने का प्लान है। यह एक फ्री ऐप होगा, जो ऐंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।