यह घटना मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्थित एक कोचिंग संस्थान का है जहां पर इंटर के छात्र को अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर अगवा कर लिया और बाइक पर दादर स्थित लीची गाछी ले जाकर उसे बंधक बनाकर बेल्ट से उसकी पिटाई की।
गोपालगंज के कुचायकोट में उत्पाद विभाग की टीम ने 30 लाख की विदेशी शराब जब्त की
छात्र के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग आने लगे उन्हें आता देख सभी अपराधी छात्र को वहीं छोड़ फरार हो गए फिर ग्रामीणों ने छात्र को मुक्त कराया, और पुलिस के हवाले कर दिया। छात्र की पहचान नूर आलम के रूप में हुई है जो चकहसन गांव का रहने वाला है।
मुजफ्फरपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े लूट की योजना बना रहे दस अपराधी
पीड़ित छात्र ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि वह कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करता है,जब हो कोचिंग सेंटर से पढ़ाई करने के बाद निकल रहा था तभी दो बाइक पर सवार चार युवक उसके पास आए और उसका नाम पूछा उसके बाद उसको अगवा कर लिया। और लीची गाछी लाकर उसकी पिटाई करने लगे।
पटना के कारगिल चौराहे पर अनुच्छेद 370 का विरोध कर रहे वामपंथियों की हुई पिटाई
पीड़ित छात्र को पुलिस ने एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के अनुसार यह आपसी विवाद का मामला है।