दिल्ली मेट्रो और बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर से होंगे फायदे

पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब से घोषणा किया हैं कि दिल्ली में मेट्रो और बसों की यात्राओं को महिलाओं के लिए मुफ्त होगी, तब से यह बहस जारी हैं कि ऐसा वोटों की राजनीति के लिए किया जा रहा हैं । हम आपको बताते चलें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करते हुए कहा कि मेट्रो में 33% महिलाएं यात्रा करती हैं, इस योजना में 700से800करोड़ खर्च होगा। इसके बाद से ही सत्ता और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति जोर पकड़ने लगीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ वोट की राजनीति हैं और केजरीवाल ऐसा चुनाव में अपनी पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए कर रहें हैं।

अब प्रश्न हैं कि क्या महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा? तो इसका जवाब हां में होना चाहिए, क्योंकि हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज हैं इसमें पुरुषों को घुमने फिरने की पूरी आजादी हैं किंतु महिलाओं को नहीं हैं महिलाएं जब भी अपने घर से बाहर निकलती हैं तो उनके पास वजह होती हैं कि वे घर से बाहर क्यों निकल रहीं हैं लेकिन पुरुषों के साथ ऐसा नहीं हैं. इस फैसले से उन लड़कियों को भी लाभ पहुंचेगा जो दिल्ली के दूर- दराज के इलाकों से अपने कोचिंग और विश्वविद्यालय में जाया करती हैं. महिलाएं अब घर से बाहर घुमाने के लिए जा सकेंगी उनके जीवन में थोड़ी आजादी तो जरुर मिलेगी इस फैसले के बाद.

जिन लोगों का यह मानना हैं कि चुनाव बाद इस योजना को बंद कर दिया जाएगा तो यह इतना आसान भी नहीं होगा किसी भी सरकार के लिए. कुल मिलाकर देखा जाए तो यह महिलाओं के लिए अच्छा फैसला हैं.

कलम से :-  मनीष कुमार

About The Author

Related posts

Leave a Reply