अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ जपयुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों लीटर शराब पकड़ी,एक महिला फरार

Big action by Japyur police against sale of illegal liquor, hundreds of liters of liquor caught, a woman absconding

राजधानी जयपुर थानों की पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लीटर शराब जप्त किया हैं।वहीं एक महिला आरोपी पुलिस कार्रवाई को देख भागने में सफल हो गई।मालपुरा गेट की पुलिस को सूचना मिली की रीको एरिया में एक महिला शराब बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रही हैं।इस सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर महिला मंजू सांसी शराब छोड़कर भाग खड़ी हुई पुलिस ने पीछा किया तो महिला ने तंग गलियों में से होकर भाग गई।इसी तरह की कार्रवाई जयपुर के प्रताप नगर थाने की पुलिस ने भी किया जिसमें जगदीश सांसी को प्रताप नगर सेक्टर 26 से गिरफ्तरा किया और उसके पास से देशी शराब की 49 पव्वे जब्त किया।इस संबंध में आरोपी से पुछताछ जारी है।

और पढ़ेःराजस्थान के इन जिलों में आये सार्वधिक कोरोना संक्रमित मरीज,पिछले 24 घंटे में बढ़े 690 नए केस

हथकढ़ शराब बरामद
आमेर थाना पुलिस ने पांच लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि सायपुरा तलाई के पास एक आरोपी खेत में हथकढ़ शराब बना रहा, जिस पर हैडकांस्टेबल कर्मजीत मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को भागने नहीं दिया। हैडकांस्टेबल कर्मजीत ने बताया कि आरोपी अर्जुन मीना को दबोच कर उसके कब्जे से पांच लीटर हथकढ़ शराब व शराब बनाने के लिए काम आने वाले उपकरण जब्त किए।

About The Author

Related posts

Leave a Reply