बिहार विधानसभा चुनाव 2025: छठ के बाद दो चरणों में मतदान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, नतीजे 14 नवंबर को

Bihar Assembly Election 2025 Dates Schedule: चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज शाम 4 बजे किया जाएगा। दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिससे नामांकन, मतदान और नतीजों की तस्वीर साफ हो जाएगी।

बिहार में छठ पर्व के बाद दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस तरह, कुल 40 दिन की चुनावी प्रक्रिया में विभिन्न चरणों की गतिविधियां पूरी होंगी।

चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक तारीखों का ऐलान करेगा। इसी के साथ नामांकन, मतदान और नतीजों की पूरी रूपरेखा साफ हो जाएगी। 243 सीटों वाले बिहार में चुनावी शेड्यूल घोषित होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी, जिससे सरकारी योजनाओं के उद्घाटन और नई घोषणाओं पर रोक लग जाएगी।

इस चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होगा, जबकि जन सुराज पार्टी जैसी नई राजनीतिक ताकतें मुकाबले को और दिलचस्प बना रही हैं। उधर, आचार संहिता लागू होने से पहले आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं।