Bihar Election 2025: पहले चरण में 60.25% मतदान, बेगूसराय में सबसे ज्यादा वोटिंग — शेखपुरा में सबसे कम

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में 60.25% मतदान पूरा

पटना | बिहार चुनाव 2025 LIVE अपडेट्स:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 60.25% मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में कुल 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो गई है।

सबसे ज्यादा मतदान बेगूसराय जिले में हुआ, जबकि शेखपुरा में मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा। कुल 3.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रमुख जिले और वोटिंग प्रतिशत (5 बजे तक):

जिलामतदान प्रतिशत (%)
मधेपुरा65.74
सहरसा62.65
दरभंगा58.38
मुजफ्फरपुर65.23
गोपालगंज64.96
सीवान57.41
सारण60.90
वैशाली59.45
समस्तीपुर66.65
बेगूसराय67.32
खगड़िया60.65
मुंगेर54.90
लखीसराय62.76
शेखपुरा52.36
नालंदा57.58
पटना55.02
बक्सर55.10
  • बेगूसराय, समस्तीपुर, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर जिलों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज हुआ है।
  • शेखपुरा और मुंगेर जिलों में मतदान सबसे कम रहा है।

दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के 16 मंत्री, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, और बाहुबली अनंत सिंह जैसे दिग्गज मैदान में हैं।
वहीं, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सुराज’ ने भी इस बार करीब 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।

एनडीए बनाम महागठबंधन — सीट बंटवारा

एनडीए (NDA) गठबंधन में:

  • जेडीयू: 57 सीटें
  • बीजेपी: 48 सीटें
  • लोजपा (रामविलास): 13 सीटें
  • आरएलएसपी: 2 सीटें

महागठबंधन (INDIA Bloc) में:

  • आरजेडी: 72 सीटें
  • कांग्रेस: 24 सीटें
  • वामदलों (CPI, CPI(M), CPIML) ने शेष सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

नेताओं की अपील — “लोकतंत्र का पर्व है मतदान”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
वहीं, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने युवाओं, महिलाओं और किसानों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि “बिहार के भविष्य का फैसला आपके वोट से होगा।”

मतदान केंद्रों से दृश्य

मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के गाजीपुर गांव के मतदान केंद्र संख्या 93 पर अंतिम घंटे तक सन्नाटा रहा। मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के गयासपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 362,363 पर अंतिम घंटे में मतदाता नहीं पहुंचे | शाम 6 बजे तक मुश्किल से कुछ मतदाता ही बूथ तक पहुंचे, जबकि अन्य इलाकों में मतदान खत्म होने की हलचल जारी रही।