Bihar Crime: मुजफ्फरपुर दियारा में अंधाधुंध फायरिंग, सारण के युवक की मौत—एक किशोर गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में नारायणी गंडक नदी के पास बुधवार को हथियारबंद बदमाशों ने नाव से उतरकर अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के मुरहिया गांव निवासी अशोक सहनी (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फतेहाबाद गांव के 14 वर्षीय गुड्डू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना पश्चिमी दियारा के फतेहाबाद गांव स्थित गंडक नदी किनारे हुई। जानकारी के अनुसार, मृतक अशोक सहनी अपने सहयोगियों के साथ तरबूज की खेती करने के लिए दियारा क्षेत्र में आया था। अशोक की फतेहाबाद में रिश्तेदारी होने के कारण स्थानीय लोग भी उसके साथ मौजूद थे।

नाव से आए 15 हथियारबंद बदमाश

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 15 हथियारबंद बदमाश नाव के माध्यम से पहुंचे और बिना किसी विवाद के अचानक फायरिंग शुरू कर दी। लोग संभल पाते, इससे पहले अशोक सहनी की गर्दन में गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भागने के प्रयास में गुड्डू कुमार को भी गोली लग गई, जो जांघ में लगी।

घायल किशोर को एसकेएमसीएच रेफर किया गया

घायल गुड्डू को पहले सरैया सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। वहीं बदमाश घटना के बाद मौके से फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पारू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस टीम दियारा क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है और हमलावरों की पहचान की कोशिश जारी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमले के पीछे स्थानीय विवाद या दियारा क्षेत्र में सक्रिय अपराधी गिरोह की भूमिका की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।