Bihar Election 2025: NDA प्रत्याशी की प्रचार गाड़ी से शराब की पेटियां बरामद, 17 कार्टून मिलने से मचा हड़कंप
गया (बिहार):
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले गया जिले में बड़ा विवाद सामने आया है। हम पार्टी की विधायक और इमामगंज सीट से प्रत्याशी दीपा मांझी के प्रचार वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। घटना गुरारू रेलवे स्टेशन के पास हुई, जब स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध वाहन को रोका।
वाहन की तलाशी लेने पर 17 कार्टन विदेशी शराब मिलीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह वही गाड़ी थी जो दीपा मांझी के चुनाव प्रचार में उपयोग की जा रही थी। ग्रामीणों ने जब वाहन खोला, तो शराब की पेटियां देखकर हैरान रह गए।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
मौके पर मौजूद लोगों ने फेसबुक लाइव किया, जो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शराब की पेटियां बाहर निकाली गईं, भीड़ टूट पड़ी और कई लोग बोतलें लूटकर भाग गए। स्थिति कुछ देर के लिए पूरी तरह बेकाबू हो गई।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
सूचना मिलते ही गुरारू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, यह मामला चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि प्रचार वाहन गुरुआ क्षेत्र में शराब लेकर कैसे पहुंचा।
चुनाव आयोग सतर्क, विपक्ष का हमला
इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है। वहीं, विपक्षी दलों ने इसे “चुनावी नैतिकता पर हमला” बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।