बिहार चुनाव 2025: NDA का घोषणा पत्र जारी, महिलाओं को लखपति दीदी और युवाओं को 1 करोड़ रोजगार का वादा
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए ने शुक्रवार को पटना के होटल मौर्या में अपना बहुप्रतीक्षित घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बीजेपी ने घोषणा पत्र तैयार करने के लिए 5 से 20 अक्टूबर तक पूरे बिहार में सुझाव अभियान चलाया था। राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्रों में 3000 से अधिक स्थानों पर सुझाव पेटिकाएं रखी गई थीं, जिनसे मिले जनमत के आधार पर यह घोषणा पत्र तैयार किया गया है।
घोषणा पत्र में एनडीए ने अगले पांच वर्षों की विकास रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा है कि आगामी सरकार बनने पर बिहार में रोजगार, महिला सशक्तिकरण, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।
घोषणा पत्र की प्रमुख बातें
- एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य
- अगले पांच वर्षों में एक करोड़ रोजगार और सरकारी नौकरियों का वादा
- राज्य में पांच वर्ष में सात नए एक्सप्रेसवे निर्माण की योजना
- हर फसल पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी
- प्रत्येक जिले में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और जेनरिक दवाओं पर फोकस
- हर विधानसभा क्षेत्र में वेटनरी एंबुलेंस सुविधा
- दरभंगा और पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
- चार प्रमुख शहरों में मेट्रो नेटवर्क का निर्माण
- “बार एजुकेशन सिटी” और हर अनुमंडल में कला, वाणिज्य और कानून कॉलेज
- गरीब परिवारों के बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
एनडीए ने कहा कि यह घोषणा पत्र बिहार को आत्मनिर्भर, शिक्षित, स्वस्थ और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में रोडमैप है।
 
			