बिहार चुनाव परिणाम: एनडीए की प्रचंड जीत, पीएम मोदी बोले—‘सुशासन और विकास की जीत’
बिहार चुनाव 2025 में एनडीए (NDA) ने भारी बहुमत के साथ ऐतिहासिक जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। शुरुआती रुझानों से लेकर अंतिम गणना तक, एनडीए ने 200 से अधिक सीटों पर बढ़त या जीत सुनिश्चित कर ली है। इस जीत में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, जबकि जेडीयू (JDU) ने भी मजबूत प्रदर्शन किया है।
लोजपा (LJP) लगभग अपनी सभी सीटों पर जीत के करीब है, वहीं महागठबंधन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। राजद (RJD) और कांग्रेस दोनों ही जनता का भरोसा जीतने में नाकाम साबित हुईं। प्रशांत किशोर (PK) की जनसुराज पार्टी इस चुनाव में पूरी तरह फ्लॉप नज़र आई।
इन नतीजों के बाद यह साफ हो गया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
पीएम मोदी ने जीत को बताया—‘सुशासन और विकास की विजय’
चुनाव परिणाम सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर बिहार के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा:
“सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जनहितैषी भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है।
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक और अद्वितीय विजय दिलाने के लिए बिहार के प्रत्येक व्यक्ति का आभार।
यह जनादेश हमें जनता की सेवा करने और बिहार के लिए काम करने की नई शक्ति देता है।”
एनडीए कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना
पीएम मोदी ने आगे एनडीए कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा:
“मैं एनडीए के हर कार्यकर्ता की पिछले कुछ महीनों में की गई कड़ी मेहनत की सराहना करता हूँ।
उन्होंने लोगों के बीच जाकर विकास का एजेंडा समझाया और विपक्ष के झूठ का सामना किया।
उनका प्रयास वाकई अद्भुत है।”
बिहार में एनडीए की रिकॉर्डतोड़ वापसी ने राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है।
पीएम मोदी के बयान से स्पष्ट है कि केंद्र और राज्य दोनों मिलकर विकास और सुशासन के एजेंडे पर आगे बढ़ने की तैयारी में हैं।
Good governance has won.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2025
Development has won.
Pro-people spirit has won.
Social justice has won.
Gratitude to each and every person of Bihar for blessing the NDA with a historical and unparalleled victory in the 2025 Vidhan Sabha elections. This mandate gives us renewed…