बिहार सरकार ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्राथमिक स्कूलों में शिक्षको की किजाने वाली भर्ती प्रक्रिया में डीएलए़ड अभ्यार्थीयों को सबसे पहले वरियता दी जाऐगी।डीएलएड से रिक्त सीट बचने पर ही बीएड अभ्यार्थी को जगह दी जाएगी।
इस संबंध में शिक्षा विभाग के उप सचिव अराश्द फिरोज ने आदेश जारी कर दिया। आदेश की सूचना सभी जिलों को दे दी गई है, ताकि वहां से नियोजन इकाइयों को शिक्षक नियोजन के लिए वरियता सूची तैयार करने में डीएलएड को प्राथमिकता दी जाए। उप सचिव ने सभी जिलों को अपने आदेश में कहा है कि डीएलएड उत्तीर्ण और शिक्षा स्न्नातक दोनों प्रशिक्षित नियोजित की वरीयता सूती अलग- अलग बनाई जाए। सरकार ने 63951 पदों पर डीएलएड अभ्यार्थीयों की भर्ती करने का निर्णय लिया है।
जिलावार रि
क्ति पद: